जब भी हम computer के बारे में पढ़ते या सुनते हैं तो दो चीज़े हम जरूर पढ़ते है। एक है input devices और दूसरा output devices. बहुत से लोगो को तो पता होता है की input devices और output devices क्या होता है लेकिन जो लोग इस computer field में नया आता है तो उसे नहीं पता होता की input device क्या होता है और output device क्या होता है। तो आज मैं आपको सिखाऊंगा की input device क्या होता है और output device क्या होता है।और क्या होते है 


What are input device and output device in Hindi


 What is Input Device? Input Device क्या होता है?


Input का मतलब होता है "डालना या देना"

कंप्यूटर को जिस भी device (उपकरण) से instruction (आदेश) दिया जाता है उसे हम input device कहते है।

चलिए इसको थोड़ा आसान भाषा में समझते है। मान लीजिये आपको कंप्यूटर पर "A" लिखना है, तो यहाँ पर "A" हमारा input है मतलब की हमें "A" कंप्यूटर में input (डालना या देना) करना है तो input करने के लिए हमारे पास कुछ होना चाहिए या फिर ऐसी ही हवा में से input हो जायेगा "A" कंप्यूटर में, तो यही पर हमको काम में लेना पड़ता है input device. 

अब जैसे मुझे "A" को input करना है कंप्यूटर में तो में यहाँ एक input device की सहायता लूंगा जिसका नाम है "Keyboard". Keyboard की मदद से में आसानी से कंप्यूटर पर "A" लिख पाउँगा।

Examples of Input Devices - Input Devices के कुछ उदहारण


1. Keyboard (कीबोर्ड)

Keyboard एक ऐसा input device है जिससे आप कंप्यूटर पर कुछ भी लिख सकते है या फिर कोई आदेश दे सकते है।

What are input device and output device in Hindi


2. Mouse (माउस)

Mouse एक ऐसा input device है जिससे आप एक cursor की मदद से कंप्यूटर पर कोई भी काम कर सकते है, जैसे कोई फाइल या फोल्डर खोलना आदि।



3. Microphone (माइक्रोफोन)

Microphone एक ऐसा input device है जिससे आप कोई भी sound या अपनी आवाज़ को कंप्यूटर में भेज सकते है।

What are input device and output device in Hindi


4. Joystick (जॉयस्टिक)

Joystick एक ऐसा input device जो आपके तब काम आता है जब आप कंप्यूटर पर गेम खेलते हो। Joystick से आप अपने गेम को control कर सकते हो।

What are input device and output device in Hindi


What is Output Device? Output Device क्या होता है?


Output का मतलब होता है "कोई परिणाम देना"

कंप्यूटर के जिस भी device में हमें कोई परिणाम मिलता है उस device को हम output device कहते है।

जैसे मैंने आपको ऊपर बताया है की हम कैसे input device से कंप्यूटर में input कर सकते है, तो जो हमने input किया है कंप्यूटर में उसे देखना भी तो है न मतलब की हमें यह देखना है की कीबोर्ड पर "A" दबाने से क्या परिणाम मिलता है, तो उस परिणाम को देखने के लिए ही हम output device का use करते है।

जैसे यहाँ पर हमें "A" परिणाम को देखने के लिए कोनसा output device इस्तेमाल करना होगा। इसके लिए हमें "Monitor" इस्तेमाल करना होगा।

Examples of Output Devices - Output Devices के कुछ उदहारण 


1. Monitor (मॉनिटर)

Monitor एक ऐसा output device है जिसे हम कंप्यूटर की स्क्रीन भी कह सकते है कंप्यूटर पर हम जो भी करते है जैसे वीडियो देखना, तस्वीर देखना आदि ये साड़ी चीजे हमें monitor ही दिखता है।

What are input device and output device in Hindi


2. Speaker (स्पीकर)

Speaker एक ऐसा output device है जिससे हम कंप्यूटर sound या फिर  सुन सकते है।

What are input device and output device in Hindi


3. Printer (प्रिंटर)

Printer एक ऐसा output device है जिससे हम कंप्यूटर में से किसी भी तस्वीर या फिर लिखी हुई चीज़ की एक हार्ड कॉपी निकाल सकते है जैसे की किसी पेपर पर।

What are input device and output device in Hindi


4. Plotter (प्लॉटर )

Plotter भी एक ऐसा output device है जिससे भी हम प्रिंट निकाल सकते है मगर ये प्रिंटर से अलग होता है इसमें हम बड़ी प्रिंट निकल सकते है।

What are input device and output device in Hindi



तो आज हमने सीखा की input device क्या होता है और output device क्या होता है 

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है और आप ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारियाँ पाते रहना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब करे और अपडेट्स पाते रहे और अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर बताये।

धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post