Zoom App

Zoom एक video conferencing app है जिसका इस्तेमाल लोग video conferencing करने, group messages भेजने के लिए काफी पहले से इस्तेमाल करते आ रहे है लेकिन coronavirus महामारी के चलते Zoom app काफी तेजी से viral हो रहा है और ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार और बड़ी-बड़ी कम्पनियाँ Work From Home पर जोर दे रही है ताकि social distancing बनाई जा सके।


 How to download and install Zoom app


Work From Home मतलब की घर बैठे काम करना और social distancing बनाये रखना, सरकार और कंपनियों की इस पहल में Zoom app से काफी मदद मिल रही है। जैसे किसी कंपनी को अगर कोई मीटिंग रखनी हो तो वो कंपनी इस अप्प में अपने employees के साथ मीटिंग कर सकती है। इसी तरह इसमें वीडियो कॉनफेरेन्स भी किया जा सकता है।

Zoom app kya hai 


Zoom एक free HD meeting app है जिसमे आप एक साथ 100 लोगों के साथ अपनी screen और video शेयर कर सकते है। एक ऐसा app जिसमे आप video conferencing कर सकते है मतलब की आप एक साथ कई लोगो के साथ एक ही समय पर high quality video call कर सकते है। 

इसके अलावा आप Zoom app में एक meeting रख सकते है और meeting attend भी कर सकते है। इसमें आप group messaging भी कर सकते है। Zoom app में आप Webinar को भी organise और attend कर सकते है।

Windows 10 में Zoom app download kaise kare 

Zoom app download करने के लिए आपको zoom की official website पर जाना होगा और वह से आपको Zoom app को download करना होगा।

Zoom app को download करने के लिए यहाँ click करें 

Windows 10 में Zoom app install kaise kare

1. ऊपर बताये गये तरीके से सबसे पहले आपके computer पर एक "Zoominstaller.exe" नाम से फाइल डाउनलोड होगी।

2. डाउनलोड हो जाने के बाद आपको उस फाइल पर डबल क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपके Windows 10 computer पर Zoom app install होना स्टार्ट हो जायेगा।

4. थोड़ी देर बाद zoom app आपके windows 10 computer पर install हो जायेगा और आपके सामने sign in का option आ जायेगा।

 How to download and install Zoom app


5. अगर आपके पास पहले से zoom app में account है तो आप अपनी
details fill करके sign in कर सकते है।
 How to download and install Zoom app

6. अगर आपके पास Zoom account नहीं है तो आप "Sign Up Free" पर क्लिक करें।

7. अब आप यहाँ पर अपना email डाल कर Sign Up कर सकते है। अगर आप चाहें तो अपने Facebook account के साथ या फिर Google account  के साथ भी Sign Up कर सकते हैं।

 How to download and install Zoom app


तो ये थी Zoom app के बारे में कुछ जानकारी और हमने Zoom app download और install करना भी सीखा।

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है और आप ऐसी ही टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारियाँ पाते रहना चाहते हैं तो हमारे इस ब्लॉग को फ्री में सब्सक्राइब करे और अपडेट्स पाते रहे और अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमें कमैंट्स सेक्शन में जरूर बताये।

धन्यवाद।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post