BSNL Prepaid Recharge Plans

BSNL new prepaid recharge plans

कुछ महीनो पहले Jio, Airtel, Vodafone, Idea जैसे सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने अपने  Prepaid recharge plans महंगे किये थे। लेकिन BSNL अपने यूज़र्स को दुसरो के मुकाबले काफी सस्ते प्लान्स देता आ रहा है।  हाल ही में बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए BSNL 247 Plan  निकाला है इसी तरह और भी कई Prepaid Recharge Plans बीएसएनएल ने अपने यूज़र्स के लिए निकले है जिनके बारे में हम बात करेंगे।

ये प्लान्स BSNL ने ख़ास उन यूज़र्स के लिए निकले है जो कम कीमत में ज्यादा डाटा चाहते है। तो चलिए आपको बताते है इन BSNL Plans की डिटेल्स, वैलिडिटी, बेनिफिट्स के बारे में।


BSNL 247 Plan Benefits (Validity: 30 Days)          


बीएसएनएल के 247 रुपये वाले प्लान में आपको 3 GB  डाटा प्रतिदिन मिलेगा मतलब कुल 90 GB  डाटा आपको इस प्लान में मिलेगा। इसी के साथ डेली 250 मिनट तक आप कॉल कर सकते है 250 मिनट खत्म होने के बाद आपको कॉल करने पर अलग से चार्ज लगेगा और डेली 100 SMS भेज सकते हैं।

BSNL 187 Plan Benefits (Validity : 28 Days )

बीएसएनएल के 187 रुपये वाले प्लान में आपको 3 GB  डाटा प्रतिदिन मिलेगा मतलब कुल 84 GB  डाटा आपको इस प्लान में मिलेगा। इसी के साथ डेली 250 मिनट तक आप कॉल कर सकते है 250 मिनट खत्म होने के बाद आपको कॉल करने पर अलग से चार्ज लगेगा और डेली 100 SMS भेज सकते हैं।

BSNL 365 Plan Benefits (Validity : 365 Days )

बीएसएनएल के 365 रुपये वाले प्लान में आपको 2 GB  डाटा प्रतिदिन मिलेगा मतलब कुल 730 GB  डाटा आपको इस प्लान में मिलेगा। इसी के साथ डेली 250 मिनट तक आप कॉल कर सकते है 250 मिनट खत्म होने के बाद आपको कॉल करने पर अलग से चार्ज लगेगा और डेली 100 SMS भेज सकते हैं। इसके अलावा आपको इस पैक में 60 दिन के लिए Lokdhun Content और 60 दिन के लिए PRBT भी मिलेगा।

BSNL 298 Plan Benefits (Validity : 54 Days)

बीएसएनएल के 298 रुपये वाले प्लान में आपको 1 GB  डाटा प्रतिदिन मिलेगा मतलब कुल 54 GB  डाटा आपको इस प्लान में मिलेगा। इसी के साथ आपको unlimited कालिंग मिलेगी और डेली 100 SMS भेज सकते हैं। इसके अलावा आपको इस पैक में EROS NOW Entertaintment Services भी मिलेगा।

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post